सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर जल्द पर प्रसारित होने वाले एतिहासिक धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ की कहानियां वैसे तो बच्चे बच्चे को पता है। सोनी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक की स्टार कास्ट के बारे में तो हम आपको बताते ही रहते हैं परंतु धारावाहिक की स्टार कास्ट के अलावा इस कहानी का सबसे महत्वपूर्ण किरदार है महाराणा प्रताप का घोड़ा। राजा महाराणा प्रताप को अपने प्यारे घोड़े चेतक से बेहद लगाव था। चेतक ने भी महाराणा प्रताप के मुश्किल के दिनों में उनका साथ नहीं छोड़ा था।
धारावाहिक के इस महत्वपूर्ण किरदार को ढ़ूंढ़ने की कवायदें शुरू की जा चुकी हैं। पूरे भारत में इस किरदार के लिए घोड़े ढ़ूंढ़े जा रहे हैं। शो के प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह का कहना है कि हम सभी जानते हैं कि चेतक का महाराणा प्रताप के जीवन में क्या योगदान रहा है। भारत के उत्तरी प्रदेशो में कई अश्वशालाएं है जहां अच्छे नस्ल के घोड़े मिल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने कई घोड़े राष्ट्रपति की बॉडीगार्ड टीम में से भी सिलेक्ट किए है परंतु अभी तक धारावाहिक का चेतक फाइनल नहीं किया जा सका है।
कांटिलो प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एतिहासिक धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ एक वीर की कथा होगी। इस धारावाहिक में महाराणा प्रताप की जिदंगी के हर अच्छे बुरे लम्हों को प्रस्तुत किया जाएगा।
जिस तरह से इस धारावाहिक की योजना बनाई जा रही है उस तरीके से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार फिर से दर्शकों को एक अच्छी कहानी के साथ एक मनोरंजक धारावाहिक देखने को मिलेगा।