‘हिटलर दीदी’ को लेकर नया बवाल

टेलीविजन शो ‘हिटलर दीदी’ की कहानी अपने समय से आगे छलांग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जहां शो की टीम इसकी कहानी को कुछ आगे ले जाना चाहती है वहीं इसके कलाकारों ने शो छोड़ने धमकी दी है। शो के कलाकारों ने कहा है कि अगर इसे फिलहाल चल रहे समय से आगे ले जाया गया तो वे शो छोड़ देंगे।

शो ‘हिटलर दीदी’ के निर्माता ने आईपीएल के आखिरी दिन यानि 18 मई को शो की कहानी 18 साल आगे ले जाने की योजना बनाई थी। परंतु अब कलाकारों द्वारा मिली शो छोड़ने की धमकी से वे सोच में पड़ गए हैं।

सुनने में आया है कि शो की घटती लोकप्रियता के चलते, चैनल पर इसके प्रसारण को लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। अब शो को ज्यादा दिन चलाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। शो को इस परेशानी से बाहर लाने के लिए इसकी कहानी को 18 साल आगे बढ़ा देने पर विचार किया जा रहा था।

खबर है कि शो में प्रमुख किरदार निभा रहे कलाकारों स्मिता सिंह, संदीप बसवाना और रितुराज सिंह ने पहले ही प्रोड्क्शन हाउस को अपने निर्णय के बारे में सूचित कर दिया है। इससे उलट, शो में मुख्य किरदार निभा रही रति पांडे ने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें