केबीसी-9 के फर्जी पंजीकरण पर क्या बोले अमिताभ...

रविवार, 12 जुलाई 2015 (16:27 IST)
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी-9’ के नाम पर किए जाने वाले फर्जी पंजीकरण पर अपने प्रशंसकों को चेताते हुए कहा है कि अभी इसकी नई श्रृंखला को लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है।
बच्चन ने ब्लॉग के जरिए अपने उन प्रशंसकों को सावधान किया है, जो कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं।
 
अमिताभ ने लिखा कि मुझे ‘केबीसी-9’ के संबंध में फर्जी पंजीकरण की जानकारी मिली है। यह एक घोटाला है, फर्जी है।
 
उन्होंने लिखा कि यह मासूम लोगों को बेवकूफ बनाने का तरीका है, आप सब सावधान रहें। सोनी की तरफ से ऐसा कोई पंजीकरण नहीं किया जा रहा।
 
केबीसी के तीसरे सीजन के अलावा 72 वर्षीय बच्चन ने केबीसी के सभी सीजनों की मेजबानी की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें