'बेहद' के सेट पर लगी आग... कुशाल ने बचाया जेनिफर को

सोनी चैनल पर प्रसारित टीवी धारावाहिक 'बेहद' काफी लोकप्रिय हो रहा है। जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन इस धारावाहिक में लीड रोल में हैं। इस टीवी धारावाहिक के सेट पर पिछले दिनों आग लग गई और कुशाल ने खुद को और जेनिफर को बचाया। 


 
कहानी के मुताबिक जेनिफर और कुशाल की शादी के दृश्यों की शूटिंग की जा रही थी। हवन कुंड से मंडप में आग लगना कहानी का हिस्सा था। सीन के अनुसार मंडप में आग लगा दी गई, लेकिन आग काबू से बाहर हो गई और मंडप के अन्य हिस्से के चपेट में आ गए। 
 
जेनिफर मंडप के बीच में बैठी थी। कुशाल को उन्हें वरमाला पहनाना था। कुशाल ने वरमाला पहनाई और उन्हें समझ आया कि आग काबू से बाहर हो गई। वे फौरन भाग निकले और जेनिफर अकेली मंडप के बीच रह गई। कुशाल ने यह नजारा देखा तो वे फौरन मंडप में गए और जेनिफर को लेकर बाहर निकले। कुशाल ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें