टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों की पसंद में आज तक नम्बर वन पर है। हालांकि लंबे समय से इसके नए एपिसोड सामने नहीं आ रहे हैं। इसका कारण है शो की दया बेन। जी हां दया बेन यानी दिशा वकानी को कुछ समय पहले ही एक बेबी गर्ल हुई थी और वे मार्च तक मैटरनिटी लीव पर थीं। लेकिन मेकर्स ने उनको छोड़ शो को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है।
दिशा का शो में बहुत अहम रोल था और मानना पड़ेगा कि उनकी गैर-मौजूदगी में शो पर थोड़ा असर तो हुआ है। अब तक वे शो में दोबारा आने के मूड में नहीं हैं तो मेकर्स ने उनकी जगह गोपी बहू को ढूंढ लिया है। शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू बनी जिया मनेक इस 'तारक मेहता...' में दयाबेन का किरदार निभा सकती हैं। फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई। उम्मीद है कि जल्द ही सभी की फेवरेट दिशा उर्फ दया बेन वापस शो में आ जाएं।