गणतंत्र दिवस परेड प्रसारण के लिए दूरदर्शन के विशेष इंतजाम

यूएस प्रेसिडेंट बराक ओबामा इस वर्ष रिपब्लिक डे परेड के चीफ गेस्ट हैं। दूरदर्शन हर वर्ष परेड का सीधा प्रसारण दिखाता है और इस वर्ष इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। 26 जनवरी को इंडिया गेट और राजपथ से गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का विजय चौक से 29 जनवरी को सीधा प्रसारण होगा। 
 
दूरदर्शन हाई डेफिनेशन फॉर्मेट का उपयोग करेगा ताकि पिक्चर और साउंड क्वालिटी बेहतर रूप से दर्शक तक पहुंचे। 24 हाई डेफिनेशन आर्ट कैमरे का उपयोग किया जाएगा जिसमें से 12 कैमरे राजपथ पर लगेंगे। दो कैमरे रोबोटिकली कंट्रोल्ड रहेंगे ताकि वीवीआईपी को लोग नजदीक से देख सके। छ: कैमरे इंडिया गेट पर छ: राष्ट्रपति भवन पर लगेंगे। 
 
डीडी एचडी चैनल पर भी इस कार्यक्रम को देखा जा सकेगा। साथ ही डीडी नेशनल, डीडी इंडिया, डीडी न्यूज, डीडी भारती, डीडी उर्दू, डीडी स्पोर्ट्स और 15 क्षेत्रीय भाषाओं के दूरदर्शन के चैनल पर भी देखा जा सकेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें