सलमान की जगह लेना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक :फराह खान

फराह खान का कहना है कि रियलिटी शो बिग बॉस हल्ला बोल में सलमान खान की जगह लेना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। 
सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 8 को शुरुआत में होस्ट किया था, लेकिन बाद में 'बजरंगी भाई जान' की शूटिंग करने के लिए उन्होंने शो की मेजबानी फराह खान को सौंप दी। फराह ने कहा 'मेरे विचार से बहुत से लोग इस सच्चाई को नजरअंदाज कर रहे हैं कि फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारों में से एक की जगह एक महिला ने ली है। इसे कहते हैं कुछ महिला सशक्तीकरण के लिए होना।'  
 
फराह खान ने कहा 'बिग बॉस हल्ला बोल की मेजबानी करने के दौरान उन्होंने इसमें अपनी स्टाइल व प्रतिभा डाली। मैंने प्रतिक्रिया पाकर राहत महसूस की। कुछ संदेह और डर थे, लेकिन मेरे ख्याल से यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी। मुझे खुशी है कि अंत भला तो सब भला। मेरे ख्याल से मेजबानी का मेरा तरीका सलमान से जुदा था। मुझे नहीं लगता कि कोई तुलना हो सकती है। वह गजब के मेजबान हैं और यह उनका अधिकार क्षेत्र है, लेकिन मैंने अपने तरीके से किया।(वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें