शिल्पा शिंदे को बधाई देने पर फैंस ने गौहर खान को ट्रोल किया

बिग बॉस 11 में शिल्पा शिंदे की जीत के बाद देशभर के फैंस ने उन्हें बधाई दी। खबर अब एक हफ्ते पुरानी हो चुकी है लेकिन बधाइयों का तांता अब भी लगा हुआ है। ऐसे में बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट और विनर गौहर खान ने भी शिल्पा को बधाई दी, लेकिन इतने दिनों बाद। ट्विट कर गौहर ने उन्हें लेट बधाई देने का बहाना भी बताया लेकिन यह फैंस को पसंद नहीं आया। फैंस ने गौहर खान को अपने बहाने के लिए ट्रोल किया। 

 
गौहर ने 17 जनवरी को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि मैं छुट्टियों से वापस आ चुकी हैं। इस बीच मैंने पढ़ा कि शिल्पा  शिंदे बिग बॉस 11 जीत गई हैं। बहुत बढ़िया और बधाई हो। मुझे उनकी रियल ट्विटर आईडी नहीं पता है लेकिन मेरी मां ने उनकी जीत के लिए दो बार नमाज पढ़ी थी। मेरी मां की दुआ काम कर गई। गौहर खान बीबी11 को रोज़ देखती थीं और समय-समय पर घर में होने वाले विवादों पर उनके ट्विट्स भी आते रहते थे। ऐसे में उन्हें शिल्पा शिंदे का विनर बनना ना पता चला और लोगों को यह पसंद नहीं आया। 

 
शिल्पा के एक फैन ने कहा कि आपकी मां को थैंक्स, कहना पड़ेगा कि उनकी चॉइस आपसे अच्छी है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी