इसके बाद कपिल के शो की आधी स्टारकास्ट शो छोड़कर चली गई, इनमें सुनील, अली असगर और चंदन प्रभाकर शामिल थे। इसके कारण देश के सबसे सुपर हिट कॉमेडी शो की टीआरपी गिरने लगी थी। शो को राजू श्रीवास्तव और भारती सिंह ने कुछ संभाला, लेकिन परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कपिल शर्मा की तबीयत खराब हो गई है। खबरें आ रही हैं कि कपिल का शो बंद होने वाला है।
'मुबारकां' की स्टारकास्ट जब शो पर पहुंची तो कपिल शर्मा बीमार पड़ गए और शूट रद्द करना पड़ा। खबरें तो यहां तक आई थीं कि कपिल बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले 'गेस्ट इन लंदन' को भी शूट कैंसिल होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। इन सबसे कपिल के शो की टीआरपी 14वें पायदान पर आ गई। इन सबके बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि 'द कपिल शर्मा शो' बंद हो रहा है। इस बीच कीकू शारदा ने इन खबरों को निराधार बताया है।
यह भी बात पूरा देश देख रहा है कि इस समय सोनी टीवी के सबसे सुपर हिट कॉमेडी शो में पुराने एपिसोड दिखाकर काम चलाया जा रहा है। सवाल यह है कि पुराने शो के आधार पर कब तक दर्शक बंधे रहेंगे। दर्शकों को चाहिए नए एपिसोड, जो नहीं आ रहे हैं।