कृष्णा में इतना दम नहीं है कि अकेले के दम पर वे शो खींच सकें, लिहाजा सुनील ग्रोवर को इस शो से जोड़ने की कोशिश की गई। उम्मीद थी कि कपिल से नाराज चल रहे सुनील इस शो के लिए हां कह देंगे, लेकिन सुनील ने इनकार कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार सुनील के ना कहने पर अब सुदेश लाहिरी को जोड़ा जा रहा है। सुदेश और कृष्णा के बीच बेहद अच्छी ट्यूनिंग है। कुछ शो वे साथ कर चुके हैं। दर्शकों को भी उनकी जोड़ी अच्छी लगती है, लिहाजा सुदेश और कृष्णा की जोड़ी को लेकर यह शो प्लान किया जा रहा है।