यह नाटक कवि-लेखक धर्मवीर भारती द्वारा अपनी पत्नी को लिखे गए प्रेमपत्रों पर आधारित होगा। यह अनोखा इसलिए होगा, क्योंकि इसमें आजकल के प्रेम से परे चिट्ठियों पर दर्शाया जाने वाला प्रेम होगा। सूत्र ने बताया कि दोनों लीड एक्टर्स ने इसकी रिहर्सल करना भी शुरू कर दिया है। इस कपल ने करीब 14 वर्षों पहले शादी की और इसके बाद वे अब साथ नजर आने वाले हैं।
राजेश्वरी ने बताया कि जब हमने रिहर्सल करना शुरू किया तो मैं वरुण के प्यार में एक बार फिर पड़ गई। इस नाटक में चिट्ठियां और शब्द बहुत खूबसूरत हैं। दोनों ने 2004 में शादी की थी। वरुण 'बनेगी अपनी बात', 'देश में निकला होगा चांद', 'अस्तित्व... एक प्रेम कहानी' जैसे सीरियलों में काम कर चुके हैं, वहीं राजेश्वरी 'बालिका वधू', 'लौट आओ तृषा', 'पेशवा बाजीराव' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।