मुड़ मुड़ के ना देख की कहानी, जावेद की जुबानी

जी क्लासिक पर प्रसारित होने वाले क्लासिक लीजेण्ड्स में जावेद अख्तर इस बार हिट गीत 'मुड़ मुड़ के ना देख' के बारे में रोचक कहानी बताएंगे। इस गाने को महान संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने संगीतबद्ध किया था। यह गाना आज भी पसंद किया जाता है।
 
जावेद बताएंगे कि इस गाने के बोल शंकर-जयकिशन के दिमाग में कैसे आएं? हुआ यूं कि एक बार जयकिश, उनके सहायक दत्ताजी और हसरत जयपुरी साथ में यात्रा कर रहे थे। उनका एक दोस्त पीछे दूसरी गाड़ी में था। दत्ताजी बार-बार पीछे मुड़ कर देख रहे थे ताकि उनका दोस्त अलग न हो जाए। 
 
दत्ताजी को बार-बार पीछे मुड़ता देख जयकिशन ने उनसे कहा 'तुम ये क्या बार-बार पीछे मुड़ कर देख रहे हो। मुड़-मुड़ कर ना देख।' बस इतना ही कहना था और गाने के बोल उन्हें मिल गए। 
 
16 नवम्बर को शाम 8 बजे जी क्लासिक पर शंकर जयकिशन स्पेशल एपिसोड में जावेद कुछ और मजेदार बाते बताएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें