शो 'ऐसी दिवानगी.. देखी नहीं कहीं' की कहानी तेजस्विनी और प्रेम पर आधारित है, जिनके बीच रोमांस, लडाई, एक्शन सब कुछ देखने को मिलता है। पर इसमें एक नई एंट्री होने वाली है, जो होंगी तेजस्विनी की चचेरी बहन यानी प्रीति की। प्रीति का रोल सिमरन शर्मा निभाने वाली है जो अपनी बहन तेजस्विनी से बिलकुल अलग शांत और मासुम लड़की है।