'24' के दूसरे सीजन की शूटिंग अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब ये नवम्बर से शुरू होगी और शो का प्रसारण जनवरी के मध्य तक ही शुरू हो पाएगा। शूटिंग में देरी का कारण है अनिल कपूर की व्यस्तता। अनिल फिल्मों में व्यस्त हैं और शो की शूटिंग पूरी होने के पहले वे अपने तमाम कमिटमेंट्स पूरे कर लेना चाहते हैं। '24' के दूसरे सीजन का निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा और अभिनय देव मिल कर करेंगे।