के फॉर किशोर

किशोर कुमार को इस दुनिया को अलविदा कहे 20 वर्ष से भी ज्यादा हो गए हैं। इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है। आज भी उनके गाने उसी चाव से सुने जाते हैं। युवा वर्ग में ‍भी किशोरदा के गाए गीत बेहद लोकप्रिय हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने 21 दिसम्बर से ‘के फॉर किशोर’ नामक नया कार्यक्रम शुरू किया है। किशोर दा हैं दिल के करीब, कौन आएगा उनके करीब। यानि की इस कार्यक्रम में उसे विजेता घोषित किया जाएगा जिसकी आवाज इस महान कलाकार की आवाज के करीब होगी।

दस सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम के बीस एपिसोड प्रसारित होंगे। 12 प्रोफेशनल गायकों में से किसी एक को विजेता बनने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में जज होंगे प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लाहिरी और गायक सुदेश भोंसले। बप्पी दा के निर्देशन में किशोर कुमार ने कई गीत गाए थें।

इस कार्यक्रम की एक र खास बात है। अन्य शो की तरह यहाँ पर एसएमएस के जरिए वोटिंग कर विजेता नहीं चुना जाएगा, बल्कि जज और स्टुडियो में बैठी जनता यह फैसला करेगी कि कौन अगले राउंड में जाने के काबिल है।

सोनी टीवी पर इस कार्यक्रम को हर शुक्रवार और शनिवार रात्रि 9 बजे से देखा जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें