अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया में 11 और 12 जनवरी की शाम को छोटे उस्ताद सबको रोमांचित करने के लिए तैयार है। 11 जनवरी की कड़ी में तनाव और चिन्ता का माहौल रहेगा क्योंकि उस दिन कुछ प्रतियोगियों के शो से बाहर जाने की घोषणा की जाएगी। 12 तारीख की कड़ी में गजल सम्राट गुलाम अली की मौजूदगी में छोटे उस्तादों को गाने का अवसर मिलेगा। गुलाम अली ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी लंदन यात्रा स्थगित कर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ ‘तारे जमीं पर’ के गीत ‘जमे रहो’ से होगी, जिसे सभी प्रतियोगी मिलकर गाएँगे। अवीर, जिन्हें प्यार से पेंडुलम कहा जाता है अपने शानदार अंदाज में रोमांटिक गीत ‘दीवाना’ गाएँगे। जबकि अन्वेषा, शुभा मुद्गल के ‘डेरे-डेरे’ गीत को अपने चिर-परिचित अन्दाज में प्रस्तुत करेंगी। प्रीतम उसके गाने को सुनकर भाव विभोर हो उन्हें ‘बंगाल का गर्व’ टाइटिल से नवाजेंगे।
पहाड़ी ड्रेगन प्रकृति आशा भोंसले का मस्ती भरा गीत ‘जानम समझा करो’ गाकर खुद ही मस्ती लूटेंगी। दूसरी तरफ अरीव, जो उस्ताद परिवार से हैं ‘तेरी दीवानगी’ गाकर दर्शकों की वाहवाही लूटेंगे।
ऐश्वर्या एक बार फिर अपने आकर्षक प्रदर्शन फरीदा खानम के ‘आज जाने की जिद न करो’ गाकर अपनी प्रतिभा सिद्ध करेंगी। व्योम, ‘चन्ना वे’ गाकर दर्शकों को अपनी सीट पर झूमने के लिए मजबूर करेंगे। नुसरत फतेह अली का ‘पिया रे’ सोनिया गाएँगी।
PR
कार्यक्रम के अंत में जयंत, गुलाम अली की गजल गाकर अपनी बेहतरीन गायकी से गुलाम अली को दीवाना बना लेंगे। जयंत मंच से आकर गुलाम अली से ‘चुपके-चुपके’ गाने का भी अनुरोध करेंगे।
यह शाम सभी प्रतियोगियों के लिए यादगार होगी, खासकर जयंत के लिए। जयंत को अपने पसंदीदा गजल गायक से मिलने का अवसर जो मिल रहा है।