बिग बॉस के घर में अब तक तो घर के सदस्य ही आपस में ही एक दूसरे से प्यार, तकरार या बदतमीजी किया करते थे और सलमान खान के आदेशों का पालन करते थे। लेकिन इस बार आया है बिग बॉस सीजन 10 में असली टविस्ट...जी हां, ये टविस्ट वाकई असली है क्योंकि इस बार बदतमीजी सलमान के साथ कर दी गई। दरअसल सलमान के साथ बहस के बाद, इस प्रतिभागी को बिग बॉस से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। ये गुस्ताखी की है बिग बॉस की मुंहफट प्रतिभागी रहीं प्रियंका जग्गा ने।
हालांकि बिग बॉस कि घर से बाहर हो चुकीं घर की इस पूर्व सदस्य प्रियंका जग्गा का कहना है कि उन्हें बिग बॉस से निकाला नहीं गया है बल्कि उन्होंने खुद बिग बॉस से बाहर आने के लिए ऐसा किया है। दरअसल शो में वीकेंड के वार के दौरान सलमान से हुई मुलाकात में उन्होंने सलमान के साथ गलत लहजे में बात की, जिसके बाद सलमान गुस्से में आ गए और प्रियंका को घर से बाहर निकल जाने के लिए कहा।
सलमान का कहना था कि प्रियंका घर में सबसे ज्यादा बुरा बर्ताव करती हैं और गाली भी देती हैं, जिस पर प्रियंका का जवाब था कि वे ऐसा करना जारी रखेंगी और ज्यादा करेंगी। बस प्रियंका के इसी जवाब पर सलमान को गुस्सा आ गया और उन्होंने प्रियंका को यह कहते हुए घर से जाने को कह दिया, कि इस तरीके से मेरे साथ बात मत करो, यह व्यवहार यहां बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।