तेनालीराम ने व्यापारी से एक मुट्ठी काली मिर्च ली और उसे एक बड़े बर्तन में पानी के साथ उबलने के लिए रख दिया। कुछ देर बाद, जब मिर्च अच्छी तरह उबल गई, तो तेनालीराम ने उस पानी को एक गिलास में डाला और व्यापारी को पीने के लिए कहा।
जैसे ही व्यापारी ने वह पानी पिया, उसकी आंखों से पानी और नाक से पसीना आने लगा। वह खांसते-खांसते बेहाल हो गया। तब तेनालीराम ने कहा, 'महाराज! अगर यह मिर्च इतनी तीखी है कि इसका उबला हुआ पानी भी कोई नहीं पी सकता, तो यह वास्तव में दुनिया की सबसे अच्छी मिर्च है।'