मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भागीदारी करेंगे। इस दौरान वे तकरीबन 20 उद्योगों के साथ लगभग 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश करार करेंगे। महाराष्ट्र से दावोस में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सामंजस्य करार होंगे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार 15 जनवरी को मुंबई से ज्यूरिख के लिए रवाना होंगे। सोमवार 16 जनवरी को दोपहर 1 बजे वे महाराष्ट्र पैवेलियन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कुछ अहम उद्योगों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सेंटर फॉर न्यू इकोनॉमी एंड सोसाइटी एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
शिंदे शाम 7.15 बजे मुख्य स्वागत समारोह के लिए कांग्रेस सेंटर पहुंचेंगे। मंगलवार 17 जनवरी को मुख्यमंत्री लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री, जॉर्डन के प्रधानमंत्री, सिंगापुर के सूचना और दूरसंचार मंत्री, बैंक ऑफ जापान, सऊदी अरब के उद्योग और खान मंत्री और स्विस इंडिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों से साथ मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र पैवेलियन में विभिन्न क्षेत्रों के नामी उद्योगों के साथ भी एमओयू साइन किए जाएंगे।