100 मीटर में गोल्ड जीतने के बाद यह जमैका की एथलीट 21.53 सेकंड में जीत गई 200 मीटर की रेस (वीडियो)

बुधवार, 4 अगस्त 2021 (00:44 IST)
टोक्यो:  उसेन बोल्ट के देश जमैका की एलेन थाम्पसन हेरा ने ओलंपिक में 200 मीटर की दौड़ भी जीत ली जबकि चंद रोज पहले ही उसने 100 मीटर में जीत दर्ज की थी।
 
हेरा ने 21 . 53 सेकंड में दौड़ पूरी की जो ओलंपिक के इतिहास में दूसरी सबसे तेज दौड़ है । सबसे तेज दौड़ का रिकॉर्ड गिफिथ जॉयनेर के नाम है जिन्होंने 21 . 34 सेकंड का समय निकाला था।नामीबिया की क्रिस्टीन एमबोमा को 200 मीटर में रजत और अमेरिका की गैबी थॉमस को कांस्य पदक मिला। 
 
गौरतलब है कि जमैका की इलेन थॉम्पसन-हेरा ने महिलाओं के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर की 33 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शनिवार को लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
 
उन्होंने 10.61 सेकंड का समय लिया जो ग्रिफिथ जॉयनर के 1988 सियोल ओलंपिक (1988) में बनाये 10.62 सेकंड के रिकॉर्ड से बेहतर था।
 
जमैका के दबदबे वाले में इस स्पर्धा में थॉम्पसन-हेरा ने अपनी हमवतन प्रतिद्वंद्वी शेली-एन फ्रेजर-प्राइस को 0.13 सेकंड से अंतर से पछाड़ा था। उनके देश की ही शेरिका जैक्सन ने 10.76 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता था।
 
बीजिंग ओलंपिक (2008) के बाद पहली बार जमैका के खिलाड़ियों ने किसी स्पर्धा के पदकों का सूपड़ा साफ किया है। तीनों के इस हैरतअंगेज प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर कई फैंस और दिग्गज लोगों ने इस देश और तीनों महिला खिलाड़ियो की तारीफ में पुल बांधे थे।(एपी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी