कुल दो खिलाड़ी ओलंपिक में इजरायल के जूडो कराटे के खिलाड़ी का बॉयकॉट कर चुके हैं। सबसे पहले यह फैसला अल्जीरिया के खिलाड़ी फैती नौरीन ने लिया। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में मेडल जीतना बड़ी बात है लेकिन उससे बड़ा फीलिस्तीन के लिए समर्थन है। 73 किलोग्राम वर्ग में नौरीन को इजरायल के खिलाड़ी टोहार बुटबुल से भिड़ना था लेकिन उन्होंने उनसे खेलने से मना कर दिया और जूडो प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया।