नीरज ने यह भी कहा कि वह ढंग से ना सो पाए हैं और ना ही खा पाए हैं। लेकिन जब जब वह अपनी जेब में से निकालकर इस गोल्ड मेडल को देखते हैं तब उनके मन को शांति मिल जाती है। इसके बाद मांग उठने पर उन्होंने पूरे भारतीय दल को अपना गोल्ड मेडल दिखाया।
भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कई नयीउपलब्धियां हासिल कीं, जिनकी शुरुआत नीरज चोपड़ा से हुई। नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंकने के साथ एथलेटिक्स में भारत के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। यह न केवल ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वतंत्र भारत का पहला स्वर्ण है, बल्कि एथलेटिक्स में किसी भारतीय द्वारा जीता गया अब तक का एकमात्र पदक भी है।