भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम कुमार वर्मा ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि भारतीय दल को जापान में भारत के राजदूत संजय कुमार वर्मा ने निमंत्रण दिया है। राजदूत पदक विजेताओं का सम्मान करेंगे, जबकि अन्य खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे।
वर्मा ने कहा, हम अपने दल के लगभग 30 खिलाड़ियों को दूतावास में ले जाना चाहते थे, लेकिन हमें केवल 13 (कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण दिशानिर्देशों के कारण) लोगों की अनुमति मिली है। राजदूत से मिलना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात होगी।
भारतीय अधिकारियों में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, दल प्रमुख वैश्य वर्मा, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के प्रमुख अजय सिंह, भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण सिंह दूतावास का दौरा करेंगे।(भाषा)