मुख्य बिंदु
-
टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधू का जीत से आगाज
-
इसराइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर दर्ज की आसान जीत
-
सिंधू का सामना अब हांगकांग की चियुंग एंगान यि से होगा
-
रियो ओलंपिक में सिंधू ने जीता था रजत
टोक्यो। भारत की पदक उम्मीद विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इसराइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर सीधे गेमों में आसान जीत दर्ज करके अपने अभियान की शुरुआत की। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 58वीं रैंकिंग वाली इसराइली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 21-7, 21-10 से 28 मिनट में यह मुकाबला जीता।