टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और पदक की उम्मीद, डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंचीं कमलप्रीत
शनिवार, 31 जुलाई 2021 (08:26 IST)
नई दिल्ली। भारत की कमलप्रीत कौर ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के साथ ही भारत को एक और पदक मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
अपने तीसरे प्रयास में कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर स्कोर कर इतिहास रच दिया। वे भारत की ओर से रिकॉर्ड स्कोर करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
कमलप्रीत ने पूल बी में पहले प्रयास में 60.29, दूसरे में 63.97 और आखिर में 64 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं पूल ए में सीमा का पहला प्रयास अवैध रहा। दूसरे प्रयास में उन्होंने 60.57 और तीसरे में 58.93 मीटर का थ्रो फेंका। इस स्पर्धा का फाइनल 2 अगस्त को होगा।
इससे पहले ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भारत की चुनौती पदक के बिना ही समाप्त हो गई जब अतनु दास पुरूषों के व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरूकावा से 4-6 से हार गए।
भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किलो) प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1-4 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए।