बेल्जियम के हाथों मिली हार के बाद सामने आया मोदी का ट्वीट, कहा ‘हार जीत जीवन का हिस्सा'

मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (09:39 IST)
नयी दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि हार और जीत जीवन का हिस्सा है। भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम अंतिम 11 मिनट के अंदर तीन गोल गंवाने के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन बेल्जियम से 2-5 से हार गयी।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जीत और हार जीवन का हिस्सा है। हमारी पुरुष हॉकी टीम ने तोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है। अगले मैच के लिए और भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।’’

Wins and losses are a part of life. Our Men’s Hockey Team at #Tokyo2020 gave their best and that is what counts. Wishing the Team the very best for the next match and their future endeavours. India is proud of our players.

— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2021
 
भारतीय टीम 49 वर्ष बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी लिहाजा देश भर की निगाहें आज के मैच पर थी। खुद प्रधानमंत्री ने भी आज का मैच देखा। उन्होंने ट्वीट करके इसकी इसकी जानकारी दी।

पीएम मोदी के साथ-साथ देश के अन्य नामचीन हस्तियों ने भी ट्वीट कर भारतीय हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया और इस सफर तक के लिए बधाई भी दी। 


They need to pick themselves up. There is still a bronze to play for. Believe in yourself #Hockey #Tokyo2020

— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) August 3, 2021

Boys,
You played well.
You gave it your best.
We’re with you.
We still have a match to go.

We are #TeamIndia !
And we DONT EVER GIVE UP ! pic.twitter.com/Cq8rXjc3aC

— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 3, 2021

Don't feel bad boys, you have already made India proud. You can still come back with Olympic medal. Give your best for the bronze medal match #Cheer4India  https://t.co/NiBChp0NZD

— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 3, 2021

The fight is not over yet.
Best wishes for the next match
We stand with you pic.twitter.com/t77AtdiFcH

— Vijender Singh (@boxervijender) August 3, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी