खुशखबरी! भारत के दो पहलवान रवि दहिया और दीपक पुनिया सेमीफाइनल में

शनिवार, 4 अगस्त 2001 (10:04 IST)
मंगलवार की सुबह भारत के लिए भले ही अच्छी खबर नहीं लाई हो लेकिन बुधवार की सुबह भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में अच्छी शुरुआत लाई है। भारत के दोनों पहलवानों रवि दहिया और दीपक पुनिया ने सेमीफाइनल की जगह पक्की कर ली है। हालांकि पदक अभी पक्का नहीं हुआ है लेकिन दोनों पदक के काफी करीब पहुंच चुके हैं।
 
86 किलो ग्राम वर्ग में दीपक पुनिया ने क्वार्टरफाइनल में चीन के जुशैन लिन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया और रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराकर 57 किलो ग्राम वर्ग में प्रवेश पाया। 
 
इससे पहले भारतीय पहलवान रवि दाहिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
 
चौथे वरीय भारतीय पहलवान रवि ने लगातार विरोधी खिलाड़ी के दायें पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में ‘टेक-डाउन’ से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा।
 
गत एशियाई चैंपियन दाहिया ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की जबकि मुकाबले में एक मिनट और 10 सेकेंड का समय और बचा था।
 
भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीकी मजबूती दिखाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें