राजधानी जकार्ता से पश्चिम में तांगेरेंग में एक औद्योगिक परिसर में स्थित उक्त फैक्ट्री में स्थानीय समय के अनुसार करीब नौ बजे आग लगी। तांगेरंग कोटा के पुलिस प्रमुख हैरी कुर्नीआवन ने कहा कि हम अभी तक पीड़ितों को बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं। इस हादसे में हताहत होने वालों की कुल संख्या की अब तक पुष्टि नहीं की गई है।