तुर्की में सांसदों की गिरफ्तारी के बाद विस्फोट

दियाबाकिर (तुर्की)। तुर्की में 11 सांसदों को हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद दियाबाकिर शहर में शुक्रवार को एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। दियाबाकिर में कुर्द समर्थित पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के 11 सांसदों को कुर्द आतंकवादी समूह पीकेके के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए हिरासत में लिया गया था।
 
सुरक्षा सूत्र ने बताया कि यह विस्फोट उस पुलिस स्टेशन के निकट हुआ, जहां इन सांसदों को पुलिस ने हिरासत में रखा है। बगलार प्रांत में हुए विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है लेकिन विस्फोट की आवाज जबरदस्त थी। विस्फोट में कुछ लोग घायल हुए हैं। क्षेत्र में कई एम्बुलेंस पहुंची हैं।
 
एचडीपी तुर्की की 550 सीटों वाली संसद में 59 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें