sofiya qureshi twin sister shyna sunsara: भारतीय सेना में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से लोगों की जबान पर है और लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक जुड़वां बहन भी हैं, जिनकी उपलब्धियां भी किसी 'वंडर वुमेन' से कम नहीं? जी हाँ, हम बात कर रहे हैं शायना सुनसारा की, जिन्हें प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में एक इंटरव्यू में शायना सहने अपने बहन सोफिया की ब्रीफिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब उनकी बहन ब्रीफिंग के जरिए टीवी पर लोगों को इसकी जानकारी दे रही थी, तो उन्हें और उनके परिवार को इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था।
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना?
शायना सुनसारा कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन हैं। शायना बताती हैं कि सोफिया उनसे 15 मिनट बड़ी हैं। लेकिन शायना सुनसारा की खुद की भी एक पहचान है। जहाँ एक बहन ने देश की सीमाओं की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना में अपना योगदान दिया, वहीं दूसरी बहन ने कला, फैशन और सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया। शायना एक जानी-मानी फैशन डिज़ाइनर, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हैं। उनकी पहचान केवल उनके परिवार से नहीं, बल्कि उनके अपने असाधारण काम और मेहनतसे बनी है। शायना सुनसारा ने गुजरात में 100,000 पेड़ लगाकर राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की। साथ ही वे मिस यूनाइटेड नेशंस 2018, मिस इंडिया अर्थ वर्ल्ड पीस रह चुकी हैं।