रॉकेट हमले में बाल-बाल बचे यमन के प्रधानमंत्री खालिद

सना। यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन के एक होटल में हुए हमले में प्रधानमंत्री बाल-बाल बच गये। इस हमले में गठबंधन बल के 15 सैनिक और वफादार लड़ाके मारे गए। उल्लेखनीय है कि कुछ हफ्ते पहले ही अदन को विद्रोहियों के कब्जे से मुक्त कराया गया था। 
प्रधानमंत्री खालिद बहाह को हमले में कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन शहर के अल-कसर होटल और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हुए हमले में अरब के 15 सैनिक और उनकी सरकार के वफादार लड़ाके मारे गए।
 
अदन स्थित अधिकारियों ने कहा कि भारी सुरक्षा से लैस बहुमंजिला होटल पर दो रॉकेट गिरे जबकि तीसरा रॉकेट अपने लक्ष्य से भटकते हुए समुद्र में जा गिरा। देश के युवा एवं खेल मंत्री नायेफ अल बाकरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री खालिद बहाह सही सलामत हैं। 
 
होटल पर हुए हमले में कुछ मंत्री मामूली रूप से घायल हुए जिन्हें सुरक्षित ठिकाने पर भेज दिया गया लेकिन सरकार अदन में बनी रहेगी।'
 
सउदी अरब के नेतृत्व वाले बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पास के बैरकों और गठबंधन बल के सदस्यों के एक घर पर भी हमला किया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें