गर्मी से राहत के लिए गोवा में समुद्री तटों पर घरेलू पर्यटकों की भीड़...

पणजी। लगातार बढ़ते तापमान और असहनीय गर्मी के बीच गोवा के समुद्री तट पर उमड़ती घरेलू पर्यटकों की भीड़ से राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है।


 
राज्य के पर्यटन निदेशक अमिय अभयंकर ने बताया ‘लोग कमोबेश गर्मियों में ही घूमने निकलते है और गोवा यकीनन उनके पसंदीदा स्थलों में से एक है। इस साल भी गोवा में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि पर्यटकों के गोवा आने का सिलसिला राज्य में मानसून के आने तक जारी रहने की उम्मीद है। गोवा में हर साल जून के पहले सप्ताह में बारिश होती है।
 
अभयंकर ने बताया ‘हमारे यहां पर्यटक देश भर से आते हैं लेकिन अधिकतर पर्यटक उत्तर भारत के राज्यों गुजरात, राजस्थान, कोलकाता आदि के होते हैं। गोवा की अपनी अलग सुंदरता है जो उसे अन्य राज्यों से अलग करती है। इसीलिए उत्तर भारतीय गोवा आकर छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं।’ 
 
निदेशक ने कहा कि सप्ताह के अंत में घरेलू पर्यटकों की संख्या अधिक होती है। ‘गोवा में इन दिनों घरेलू पर्यटकों के मध्य सप्ताहांत अवकाश का नया चलन देखा जा रहा है। साल में कई सार्वजनिक अवकाश शुक्रवार या सोमवार को होने से उनकी संख्या और बढ़ जाती है क्योंकि इससे घरेलू पर्यटकों को ज्यादा लंबा अवकाश बिताने का मौका मिल जाता है।’ (भाषा) 

 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें