आधिकारिक तौर पर गुरुवार को यहां बताया गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में मध्यप्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा को यह पुरस्कार प्रदान किया। 'विश्व पर्यटन दिवस' के मौके पर हुए इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को एक बार फिर एकसाथ 10 राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त हुए।
राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मध्यप्रदेश में आयोजित 'जल-महोत्सव हनुवंतिया को मोस्ट इनोवेटिव टूरिस्ट प्रोडक्ट' और मध्यप्रदेश पर्यटन को को 'बेस्ट स्टेट फॉर एडवेंचर टूरिज्म' का राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त हुआ। 'चंदेरी को बेस्ट हेरिटेज सिटी', खरगोन को 'सिविक मैनेजमेंट ऑफ टूरिस्ट डेस्टिनेशन ऑफ इंडिया' का, उज्जैन रेलवे स्टेशन को 'टूरिस्ट फ्रेंडली रेलवे स्टेशन' और इंग्लिश कॉफी टेबल बुक को एक्सीलेंस इन पब्लिशिंग का राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार बेस्ट फिल्म प्रमोशन फ्रेंडली स्टेट/ यूनियन टेराटोरी में फिल्म प्रमोशन पॉलिसी का राष्ट्रीय अवॉर्ड भी मध्यप्रदेश पर्यटन को प्राप्त हुआ। सिंहस्थ 2016 में मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा प्रकाशित हिन्दी ब्रोशर को एक्सीलेंस इन पब्लिशिंग इन हिन्दी ब्रोशर का राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त हुआ। बेस्ट वाइल्ड लाइफ गाइड का राष्ट्रीय पुरस्कार पचमढ़ी के सईब खान को प्राप्त हुआ।