विश्व की प्रमुख पर्यटन निर्देशिका प्रकाशक ‘लोनली प्लेनेट’ कंपनी भारतीय पर्यटकों के लिए निर्देशिकाओं की नई श्रृंखला लेकर आई है।
प्रकाशन कंपनी भारतीय पर्यटन के लिए ‘शार्ट एस्केप‘, ‘शताब्दी एस्केप’ और ‘बॉलीवुड एस्केप’ नाम से तीन निर्देशिकाओं की श्रृंखला जारी करके भारतीय पर्यटन बाजार में अपनी पैंठ और मजबूत करने की तैयारी में है। यहां किंगडम ऑफ ड्रीम्स में कल शाम बेंगलूर, दिल्ली और मुंबई की सैर करने के इच्छुक लोगों के लिए ‘शार्ट एस्केप’ श्रृंखला जारी की गई।
लोनली प्लेनेट इंडिया के महाप्रबंधक शेष शेषाद्री ने कहा,‘अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ समय निकाल कर अपने शहर के निकट स्थानों में घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ही लोनली प्लेनेट ने यह निर्देशिकाएं तैयार की हैं। हम जल्द ही ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ नाम से भी श्रृंखला जारी करने वाले हैं जिसमें उन गंतव्य स्थलों के बारे में जानकारी होगी जो शताब्दी एक्सप्रेस के रास्ते में पड़ते हैं।’
उन्होंने कहा,‘ इसके अलावा ‘बॉलीवुड एस्केप’ नाम से भी एक श्रृंखला जारी करने की योजना है, जिसमें इन स्थानों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी जो हिंदी फिल्म जगत से संबंधित हैं। (भाषा)