उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए युद्ध स्तर पर वेट-गेनिंग की है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 24 फरवरी को उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम में 11 सड़क परियोजनाओं की आधारशीला रखी थी। इस कार्यक्रम के मंच से उन्होंने कहा था कि फिरोजिया मुझसे कई बार उज्जैन के विकास के विकास के लिए फंड की मांग करते रहते हैं, इसलिए अगर वे अपना वजन कम करते हैं तो मैं उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए प्रति किलो घटाने पर 1,000 करोड़ रूपए दूंगा।
फिरोजिया ने कहा कि मैं एक खास फिटनेस रूटीन को अपनाकर वजन घटा रहा हूं, जिसमें सात्विक आहार, शारीरिक व्यायाम, साइकलिंग और योग शामिल है। अपनी 4 महीनों की कड़ी मेहनत के बल पर अब मैं अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपए का हकदार हूं।