क्या है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने बजट 2019 में कई योजनाओं का ऐलान किया। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन (पीएमएसवाईएम) योजना। इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को लाभ पहुंचाना है।
 
इसे मेगा पेंशन योजना भी कहा जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को हर महीने 3000 रुपए दिए जाएंगे। यह पेंशन उन्हें 60 वर्ष की आयु के बाद‍ मिलेगी। इस योजना के लिए पेंशनभोगियों को हर माह 100 रुपए का योगदान देना होगा।
मोदी सरकार के मुताबिक इस योजना से असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 21 हजार रुपए तक के वेतन वाले लोगों को 7 हजार रुपए तक का बोनस का ऐलान भी किया गया। इसके अतिरिक्त श्रमिक की मौत होने पर मुआवजा अब बढ़ाकर 6 लाख रुपए किया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी