बजट पर बोले अरविंद केजरीवाल, देखते हैं मोदी सरकार को दिल्ली की कितनी है परवाह

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (10:50 IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार अपना Budget 2020-21 पेश करने वाली है। इसी बीच दिल्ली चुनाव भी होना है। बजट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।
 
केजरवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज्यादा मिलना चाहिए।
 
केजरीवाल ने कहा कि बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव 8 फरवरी को होना है। 12 फरवरी को मतगणना की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी