नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना 32 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में क्रियान्वित की जा रही है, जिसका फायदा लगभग 69 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।
इस योजना के तहत लाभार्थी, विशेषकर प्रवासी श्रमिक पूरे देश में कहीं भी अपना राशन पाने का दावा कर सकते हैं। इसके तहत प्रवासी श्रमिक आंशिक राशन पाने का दावा उस स्थान पर कर सकते हैं जहां वे मौजूदा समय में रह रहे हैं, जबकि शेष राशन पाने का दावा उनके परिवार अपने-अपने मूल स्थानों पर कर सकते हैं।(वार्ता)