प्रधानमंत्री मोदी से मांगने के बजाय खुद हिसाब दें राहुल : अमित शाह
सोनभद्र। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी सरकार के कामकाज का हिसाब मांगने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले अपनी पार्टी के 60 साल के कुशासन का हिसाब देना चाहिए।
शाह ने रॉबर्ट्सगंज में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा कि राहुल बाबा बहुत तैश में आकर भाषण करते हैं। वे कहते हैं कि मोदीजी बताओ, 3 साल में आपने क्या किया? अरे राहुल बाबा... आप मोदीजी से सवाल पूछते हो, यूपी की जनता आपसे सवाल पूछ रही है कि आपके परनाना जवाहरलाल नेहरू, दादी इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी, आपकी मां सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह ने 60 साल तक पंचायत से लेकर केंद्र तक शासन किया। इसका हिसाब दो कि आपने 60 साल में क्या किया?
उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश बाबू अब कहते हैं कि मैं सुधर गया हूं। मुझे बताओ गायत्री प्रजापति, आजम खां और शिवपाल यादव किस पार्टी से लड़ रहे हैं? कुछ भी नहीं बदला है और वे कहते हैं कि मैं सुधर गया हूं।
शाह ने खनिज संपदा से समृद्ध सोनभद्र की नब्ज टटोलने की कोशिश करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक योजना बनाई थी, उसके तहत जिस जिले में खनन होता है, उसका एक निश्चित प्रतिशत क्षेत्र के विकास के लिए जिला विकास समिति में जमा होता है लेकिन उत्तरप्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है। अगर यहां ऐसा होता तो रॉबर्ट्सगंज को 300 करोड़ रुपए का फायदा होता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के गुंडों ने यहां पर खनिज संपदा की चोरी की है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाइए। हम इन गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।
उन्होंने कहा कि बसपा के हाथी पर माफिया मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल चढ़ गए हैं। सपा में आजम और अतीक अहमद हैं। एक तरफ कुआं हैं तो दूसरी तरफ खाई। आपके पास सिर्फ भाजपा विकल्प है। इस दल में कोई गुंडा नहीं है।
शाह ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में उत्तरप्रदेश हत्या के मामले में अव्वल गया है। यहां रोजाना हत्या की 23 वारदातें होती हैं। इसके अलावा बलात्कार, चोरी, लूट, डकैती, अपहरण और फिरौती के मामले में भी यह पहली पायदान पर है। अखिलेश को लगता है कि ये सारे गुनाह ही उनके काम हैं इसीलिए वे कहते हैं कि ‘काम बोलता है’।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने ढाई साल में हर 15 दिन में गरीबों, युवाओं, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, गांवों के लिए योजना बनाई है। अब तक 93 योजनाएं बन चुकी हैं। ये योजनाएं आप तक नहीं पहुंचेगी, क्योंकि बीच में सपा की निकम्मी सरकार आती है, जो योजनाओं को रोक देती है।
शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने प्रदेश गाय, बैल बेचकर खून की नदियां बहाई हैं। नदियां तो हम भी बहाना चाहते हैं, मगर खून की नहीं बल्कि दूध और घी की नदियां बहाएंगे। (भाषा)