चुनाव आयोग का अखिलेश को नोटिस

मंगलवार, 7 मार्च 2017 (08:40 IST)
लखनऊ। सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में नोटिस दिया है। आयोग ने उनसे मंगलवार तक जवाब देने को कहा है।
     
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पर भदोही की एक सभा में पैसे लेकर वोट देने की अपील का आरोप लगाया था।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार भाजपा ने कहा था कि यादव ने अपने भाषण में लोगों से अपील की थी कि जो पैसा दे उससे ले लो और वोट सपा को दे दीजिए। आयोग ने भाजपा की शिकायत का संज्ञान लेते हुए यह नोटिस जारी किया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें