भदोही। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें सांप, नाग और कालिया नाग की संज्ञा दे डाली।
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा, 'सपा सांप है तो बसपा नाग है, जबकि कांग्रेस कालिया नाग है।' उन्होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में साईकिल पंक्चर हो गयी और हाथी बेहोश हो गया है।