उन्होंने कहा कि सपा का सत्ता में लौटना नामुमकिन दिखाई दे रहा हैं। समाजवादी पार्टी डूबती नैया है। उन्होंने कहा कि पुत्र मोह में मुलायम नाटकबाजी कर रहे हैं। इसके चलते उन्होंने शिवपाल को भी अपमानित किया है। जनता को दागी चेहरा पसंद नहीं है। अखिलेश राज में राज्य में 500 से ज्यादा दंगे हुए हैं।