मोदी के मंत्री बोले, प्रधानमंत्री के लिए रोड शो करना ठीक नहीं

रविवार, 5 मार्च 2017 (08:21 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो करने पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि उनके उच्च पद के लिहाज से यह उचित नहीं है और उन्हें केवल रैलियां करनी चाहिए।
 
राजग सरकार में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष कुशवाहा ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'मैं भाजपा के अपने मित्रों से कहना चाहूंगा कि किसी प्रधानमंत्री के लिए रोड शो करना ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री के लिए रैली करना ठीक है लेकिन रोड शो नहीं।'
 
कुशवाहा के बयान भाजपा और उसके कुछ सहयोगी दलों के बीच संभावित असहज स्थिति की ओर इशारा करते हैं। सूत्रों के मुताबिक असंतोष केवल बिहार की रालोसपा तक सीमित नहीं है।
 
कुशवाहा की पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कुछ सीटों पर भाजपा की सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छुक थी और जब भाजपा ने उसकी यह इच्छा पूरी नहीं की तो रालोसपा ने राज्य के कुछ छोटे दलों से हाथ मिला लिया। हालांकि कुशवाहा का दावा है कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अनुरोध पर वह मुकाबले से हट गए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें