प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 मजबूत खंभों पर विकास की मजबूत इमारत बनेगी। उनकी नजर में विकास के 'वि' का अर्थ विद्युत से है, 'का' का मतलब कानून-व्यवस्था और 'स' का अर्थ सड़क से है। इन 3 खंभों पर विकास की भव्य इमारत बनाई जा सकती है। उत्तरप्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है। भाजपा की लड़ाई नौजवानों, छोटे कारोबारियों, किसानों के न्याय के लिए है।