मतदान केंद्र पर बंदूक लेकर पहुंचे संगीत सोम के भाई

शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (10:55 IST)
लखनऊ। सरधना के एक मतदान केंद्र में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां से विधायक संगीत सोम के भाई गगन बंदूक लेकर मतदान केंद्र पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 
 
बताया जाता है कि तकरीबन साढ़े 9 बजे सरधना सीट के एक पोलिंग बूथ पर जब गगन सोम पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास एक पिस्टल मिली। पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया। इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है।
 
पश्चिमी उत्तर पद्रेश में आज पहले चरण के अंतर्गत 73 सीटों पर मतदान हो रहा है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान सभी को  को पुलिस के पास अपने हथियार जमा कराना होता है। विशेष परिस्थितियों में हथियार रखने की इजाजत मिलती है लेकिन उसे  लेकर घूमा नहीं जा सकता।

वेबदुनिया पर पढ़ें