हलफनामे के मुताबिक 61 वर्षीय शिवपाल, उनकी पत्नी सरला तथा परिवार के पास संपत्ति9. 22 करोड रुपए की कुल है। उनके पास पजेरो कार है, जो उन्होंने 2008 में खरीदी थी और उसकी कीमत इस समय 7. 20 लाख रुपए है। शिवपाल की पत्नी के पास 1. 72 करोड रुपए की चल संपत्ति है। राजधानी के बिजली पासी क्षेत्र में उनकी व्यावसायिक संपत्ति है जिसकी कीमत 3.63 करोड़ रुपए है।