बदलना चाहिए राजनीति का माहौल : तनुज पूनिया

जयदीप कर्णिक

सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (20:58 IST)
बाराबंकी जिले की जैदपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में आई है। कांग्रेस ने यहां से तनुज पूनिया को उम्मीदवार बनाया है। तनुज कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पूनिया के बेटे हैं। 
तनुज ने वेबदुनिया के साथ खास बातचीत में बताया कि उन्हें पीएल पूनिया का पुत्र होने की वजह से कांग्रेस का टिकट नहीं मिला है, बल्कि उनकी काबिलियत के आधार पर उनकी उम्मीदवारी तय हुई है। चुनाव मैदान में उतरने से पहले तनुज केमिकल इंजीनियर के रूप मल्टीनेशनल कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे पूनिया का कहना है कि उन्हें क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से मालूम है। वे स्थानीय लोगों से मिलते-जुलते रहे हैं। उन्हें क्षेत्र का काफी अनुभव है। जैदपुर क्षेत्र के लोगों का प्यार ही है, जो उन्हें कांग्रेस ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है।
 
वे मानते हैं कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और राजनीति और इसे प्रोफेशन की तरह ही ट्रीट करना चाहिए। उन्हें लोगों के बीच रहकर सक्रिय रूप से समाजसेवा करना चाहिए। तनुज का कहना है कि चीजें वैसी नहीं होती जैसी दूर से दिखाई देती हैं। मगर मुझे लोगों की समस्याएं पता हैं। गांवों में बिजली नहीं है, सड़क नहीं है। मैं अपने पिता पीएल पूनिया के साथ घूमा हूं और लोगों की मुश्किलों और समस्याओं के बारे में अच्छी तरह जानता हूं। उनका कहना है कि राजनीति का माहौल बदलना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें