डिंपल ने मोदी पर कसा तंज, 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...'

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...'। डिंपल एक मंजी हुई नेता की तरह रैली में छा गईं और उन्होंने बेहद तीखे तेवर में ठीक उसी तर्ज पर अपना भाषण दिया, जिस तर्ज पर मोदी देते हैं। 
जब डिंपल ने राजनीति शुरू की थी, तब उन्हें राहुल गांधी का दूसरा वर्जन कहा जाता था, जिन्हें ठीक से भाषण देना तक नहीं आता था लेकिन वक्त बीतने के साथ ही डिंपल राजनीति के रंग में 'रंग' गई हैं और उन्हें सुनने के लिए हजारों की भीड़ जमा होती है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर जगह उनकी चुनावी रैली की भारी मांग है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि वे भी अब तेजतर्रार तरीके से बोलना सीख गई हैं और जनता की नब्ज को भी अच्छी तरह से पहचान गई हैं। 
सोमवार को एक चुनावी सभा में डिंपल यादव ने जिस तरह से मोदी की शैली में अपना भाषण दिया, उससे जनता बेहद प्रभावित हुई। उन्होंने सीधे-सीधे मोदी की शैली में पूछा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश के राज में मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 100 फीसदी बिजली पहुंची कि नहीं? हमने प्रदेश में बिजली, पानी और सड़क के विकास का जो वादा किया था, वो पूरा हुआ कि नहीं? जनता को सड़कों पर पुलिस की गाड़ी दिखती है या नहीं? 
 
डिंपल ने भाजपा शासित मध्यप्रदेश पर तंज कसते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है, वहां न तो एक्सप्रेस हाइवे बना और न ही वहां के लोगों को मेट्रो की सुविधा मिली। अखिलेश भैया ने उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस हाइवे और मेट्रो की सौगात दी या नहीं? इन तमाम जुमलों से डिंपल उत्तर प्रदेश की जनता में बेहद लोकप्रिय होती जा रही हैं। उनके भाषण सीधे-सीधे प्रधानमंत्र नरेन्द्र मोदी को जवाब दे रहे हैं, जो अपनी रैली में जनता के बीच जाकर भाषण के जरिए लोगों से पूछताछ करते हैं। (वेबदुनिया न्यूज)  

वेबदुनिया पर पढ़ें