मतगणना केंद्रों के अंदर केवल केंद्रीय बलों की ही तैनाती होगी, वहीं केंद्रों के बाहरी घेरे पर स्थानीय पुलिस तथा अन्य राज्यों के बल तैनात किए जाएंगे। इस दौरान केंद्रीय बलों के 20,000 जवान मुस्तैद रहेंगे। इसके अलावा हर मतदान केंद्र पर एक सीनियर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेगा।
प्रदेश में कुल 78 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अमेठी, आजमगढ़ और कुशीनगर में 2-2 मतदान केंद्र होंगे, जबकि बाकी 72 जिलों में 1-1 मतदान केंद्र बनाया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना मना होगा। केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन ले जाना वर्जित होगा।