उन्होंने कहा, ‘मोदी तीन साल से प्रधानमंत्री हैं, वाराणसी की जनता से पूछिए कि उन्होंने उसके लिए क्या किया। अमेठी की जनता से पूछिए कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने जो तय किया, वह किया।’ प्रियंका ने कहा, ‘जो आपके लिए काम करना चाहता है, उसको पहचानिए। इस गठबंधन को मजबूत बनाइए, ताकि आगे बढ़कर यह प्रदेश मजबूत बने और इसका विकास हो।